
हल्द्वानी। रोडवेज से मंगल पड़ाव तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में आ रही सुस्ती को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि संगठन चौड़ीकरण के मुद्दे पर जिला प्रशासन के साथ है और इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की दिशा में हरसंभव सहयोग करेगा।संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि चौड़ीकरण कार्य में धीमी रफ्तार के कारण पूरे बाजार का व्यापार प्रभावित हो रहा है और आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य की देरी के चलते रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, जो जनहित के दृष्टिकोण से गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे में प्रशासन की इस स्वच्छ विकास मुहिम में संगठन ही नहीं, आम जनता भी पूरी तरह साथ है।प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने कहा कि चौड़ीकरण की शुरुआत में प्रशासन द्वारा व्यापारियों को जो राहत दी गई थी, वह सराहनीय रही। लेकिन कुछ लोगों द्वारा गुमराह किए जाने के कारण कार्य में रुकावटें आई हैं, जिसका नुकसान सभी को उठाना पड़ रहा है।बैठक के दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने प्रभावित व्यापारियों से अपील की कि वे कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देगा। चौड़ीकरण कार्य पूरी तरह जनहित से जुड़ा हुआ है और इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।व्यापार मंडल ने आश्वस्त किया कि संगठन जनहित में जिला प्रशासन के साथ पूरी तरह खड़ा रहेगा।बैठक में संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुरन लाल साह, जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल साह, सहायक नगर आयुक्त भट्ट जी सहित बड़ी संख्या में प्रभावित व्यापारी उपस्थित रहे।


