हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को छात्रों की सरकार बनने जा रही है। जिसमें मतगणना के बाद अध्यक्ष पद के विजेता सहित सभी अन्य पदों पर विजेता चुने जाएंगे। सुबह 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान चलेगा और अपराह्न 3 बजे से मतगणना शुरू होगी। जबकि देर रात तक सभी परिणाम जारी किए जाएंगे। कॉलेज में कुल 13973 मतदाता हैं, जिसमें 5901 छात्र और 8072 छात्राएं हैं। इस तरह छात्राओं की संख्या अधिक होने से वे चुनाव में निर्णायक मतदाता साबित होंगी।
कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र अभिषेक गोस्वामी और एनएसयूआई से एमए तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान के छात्र कमल बोरा के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है। जबकि तीसरे प्रत्याशी के रूप में एमए तृतीय सेमेस्टर मनोविज्ञान के छात्र मोहम्मद अरशद को मिलनाavले वोट भी चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं। दोनों प्रमुख प्रत्याशियों ने मतदाताओं को उनके पक्ष में वोट देने के लिए खूब जोरआजमाईश की है। अब देखना होगा आज किसके सिर ताज सजेगा। वहीं, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय के रूप में एमए योगा तृतीय सेमेस्टर मीनाक्षी पंत और एनएसयूआई एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की भावना थापा के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
छात्रसंघ चुनाव को लेकर एमबीपीजी कॉलेज में कुल 16 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।


