
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है। मतदान में अब सिर्फ एक दिन का समय शेष है। शनिवार 27 सितंबर को छात्र-छात्राएँ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इसके तुरंत बाद विजेता प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवार कमल बोरा एक मजबूत दावेदार के रूप में मैदान में डटे हुए हैं। उन्हें बड़ी संख्या में छात्रों का समर्थन प्राप्त हो रहा है, जिसके चलते उनकी जीत की संभावनाएँ और अधिक प्रबल मानी जा रही हैं। गुरुवार को कमल बोरा ने डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाया और छात्रावास क्षेत्रों में जाकर छात्र छात्राओं से समर्थन मांगा। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय रहते हुए छात्रों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। कॉलेज परिसर में छात्रों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अब सभी की निगाहें शनिवार को होने वाले मतदान और उसके बाद आने वाले परिणामों पर टिकी हुई हैं।


