
हल्द्वानी : धारी ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में सुशीला तिवारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधियों ने अस्पताल में पहाड़ से आने वाले मरीजों को हो रही समस्याओं पर चिंता जताते हुए धारी ब्लॉक के मरीजों को ओपीडी व जांच में प्राथमिकता देने की मांग की। मनोज शर्मा ने कहा कि यह अस्पताल पं. नारायण दत्त तिवारी की दूरदर्शिता का परिणाम है, जिसका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को किफायती और उचित इलाज उपलब्ध कराना था। लेकिन आज भी धारी से आए मरीजों को भटकना, लंबी कतारों में खड़ा रहना, और भय का माहौल झेलना पड़ रहा है।
प्रतिनिधियों ने ओपीडी और जांच में धारी ब्लॉक के मरीजों को प्राथमिकता देने,
आयुष्मान कार्ड से ओपीडी स्तर पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने, साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार करने, स्टाफ का मरीजों से संवेदनशील व्यवहार किये जाने आदि मांगें उठाई। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख नंदाबल्लभ बृजवासी, कनिष्ठ प्रमुख गीता बिष्ट, और क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक पोडवाल, प्रमोद कुमार, मोहित तिवारी भी उपस्थित रहे।


