
हल्द्वानी : नगर निगम की टीम ने गुरुवार को क्रियाशाला से मुखानी चौराहे तक चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान में बड़ी कार्रवाई की। फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों और ठेलेवालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 14 हजार का चालान किया गया और तीन ट्रॉली सामान भी जब्त किया गया।
नगर निगम ने पैदल चलने वालों की सुविधा और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराने के लिए दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि दोबारा अतिक्रमण की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के साथ ही नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुनसान और कम रोशनी वाली सड़कों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए इन क्षेत्रों में लाइट की व्यवस्था और गश्त बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।


