
हल्द्वानी : जीएसटी टैक्स की दरों में हाल ही में हुए बदलावों से व्यापारियों में उत्पन्न असमंजस और समस्याओं को लेकर प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य कर आयुक्त सोनिका से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि व्यापारियों को समय पर शासन स्तर पर किए गए जीएसटी में फेरबदल की जानकारी नहीं मिल पाने के कारण विभाग और व्यापारियों के बीच गलतफहमी और तनाव की स्थिति बन रही है।
गुप्ता ने बताया कि एक व्यापारी का वेट टैक्स के केस में एक्सपार्टी आदेश के चलते अपील के बावजूद उसका रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया, जिससे वह सरकार को टैक्स नहीं दे पा रहा। इस स्थिति में बाजार क्षेत्रों में बिना पंजीकृत व्यापारियों की संख्या बढ़ रही है, जिससे कारोबार में अस्थिरता और ब्रांडेड उत्पादों के नाम पर नकली सामान की खुलेआम बिक्री हो रही है। इस गंभीर मुद्दे पर राज्य कर आयुक्त सोनिका ने व्यापार मंडल को आश्वस्त किया कि विभाग व्यापारियों के साथ मिलकर सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करेगा। उन्होंने बताया कि देहरादून मुख्यालय से रुद्रपुर के एडिशनल कमिश्नर राकेश वर्मा को निर्देशित किया गया है कि वे व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द बैठक आयोजित करें। साथ ही व्यापारियों को जीएसटी से जुड़ी अद्यतन जानकारी समय पर प्रदान करने और विभाग और व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।



