हल्द्वानी : हल्द्वानी संभाग में परिवहन विभाग ने विशेष सक्रिय चेकिंग अभियान चलाकर अवैध और नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है। आरटीओ प्रवर्तन हल्द्वानी अरविंद पांडे के नेतृत्व में यह अभियान कोटाबाग, बेल पड़ाव और कालाढूंगी क्षेत्रों में चलाया गया।अभियान के दौरान कुल 47 वाहनों के चालान काटे गए और 13 वाहन सीज किए गए। जिन कारणों से चालान और सीज की कार्रवाई हुई उनमें ओवरलोडिंग व ओवरसाइज वाहन, वाहनों में रिफ्लेक्टर की कमी, मालवाहन में अवैध रूप से यात्रियों को ढोना, बिना परमिट, फिटनेस, बीमा, टैक्स, हेलमेट न पहनने जैसे सुरक्षा उल्लंघन, अधिकृत संचालन करते वाहनों की खराब भौतिक दशा शामिल हैं।सीज किए गए वाहनों में 6 मालवाहन, 3 ई-रिक्शा, 2 ऑटो, और 2 दोपहिया वाहन शामिल हैं। अरविंद पांडे ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी इसी प्रकार सतत रूप से जारी रहेगा, ताकि सड़कों पर वाहन संचालन सुरक्षित और नियमबद्ध बनाया जा सके।

23


