
हल्द्वानी/ऊधम सिंह नगर : हल्द्वानी से प्रकाशित एक विशेष समाचार रिपोर्ट का बड़ा असर देखने को मिला है। राज्य कर विभाग की आयुक्त सोनिका ने टैक्स चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। इससे विभाग में खलबली मच गई है।सूत्रों के अनुसार, ऊधम सिंह नगर जिले से लेकर पहाड़ के इलाकों तक टैक्स चोरी के संगठित गिरोह सक्रिय हैं, जिनकी सरकारी अफसरों से साठगांठ के कई चौंकाने वाले सुराग सामने आए हैं। जिसमें गुटखा सप्लायर से लेकर बड़े ट्रांसपोर्टर तक शामिल हैं।गाजियाबाद से प्रतिदिन टैक्स चोरी कर गुटखा मसाला पहुंचाया जा रहा है। इसमें नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के ट्रांसपोर्टर और गोदाम मालिकों की भी अहम भूमिका है।सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि SIB (Special Investigation Branch) के अधिकारी इन गोदामों तक जाने की जहमत तक नहीं उठाते।SIB के अंतर्गत आने वाले होटल, रिसॉर्ट और बड़े कॉम्प्लेक्स से कितनी ईमानदारी से GST वसूली होती है, ये अब भविष्य की जांच का विषय बन गया है। विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि विभाग के कुछ अधिकारी “पेड शिकायतकर्ता” का इस्तेमाल कर फर्ज़ी शिकायतें दर्ज करवाते हैं, फिर उन्हीं शिकायतों के माध्यम से सेटलमेंट कर मोटा पैसा वसूलते हैं। इस पूरे खेल का खुलासा जल्द ही राज्य की कमिश्नर सोनिका के समक्ष किया जाएगा।


