
हल्द्वानी: शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मुखानी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सुशीला तिवारी अस्पताल के पास सैलून चलाने वाले संचालक भूपेश बिष्ट पर एक युवती ने अश्लील हरकतें, छेड़छाड़ और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि वह दो महीने तक भूपेश के सैलून में काम करती रही, इस दौरान संचालक लगातार उसके साथ अभद्र व्यवहार करता रहा। एक दिन तो हद ही हो गई भूपेश ने कॉफी बनाने के बहाने युवती को सैलून की रसोई में बुलाया और वहां छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह विरोध कर वह वहां से भाग निकली और नौकरी छोड़ दी। लेकिन यह डरावना सिलसिला यहीं नहीं रुका। 23 मार्च 2025 को जब युवती ने मुखानी क्षेत्र में दूसरी जगह काम शुरू किया, तो तीन दिन बाद भूपेश अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि उसने फिर छेड़छाड़ की, धमकाया और अपने सैलून में दोबारा काम करने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और युवती का मोबाइल भी तोड़ दिया। थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी भूपेश बिष्ट के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह सनसनीखेज मामला न सिर्फ हल्द्वानी बल्कि पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।


