हल्द्वानी। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही है। निगम की टीम ने मंगलवार को मुखानी रोड स्थित क्रियाशाला रोड पर दोबारा किये गए अतिक्रमण को हटाया। यहां नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बीते सोमवार को ठेले-फड़ वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाकर गंदगी पर चालान किया था। लेकिन मंगलवार को इन व्यवसायियों ने फिर से इस जगह पर अतिक्रमण कर गंदगी फैलाई थी। नगर आयुक्त ने मंगलवार को फिर से इस पर कार्रवाई की। इधर, वेलेजली लॉज में नगर निगम की सड़क पर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमणकारी ने स्वयं हटा लिया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि पूर्व में उक्त व्यक्ति को निर्धारित समय तक स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, जिस पर व्यक्ति ने मंगलवार को अतिक्रमण हटा लिया है।



Leave a Reply