
हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज मंगलवार को छात्र राजनीति के चलते अखाड़ा बन गया, जब छात्रसंघ चुनाव को लेकर दो छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प ने कॉलेज परिसर को जंग का मैदान बना दिया। पहले नैनीताल रोड पर जमकर मारपीट हुई, उसके बाद कॉलेज कैंपस के भीतर भी गुंडागर्दी का नजारा देखने को मिला। इस दौरान अराजक तत्वों ने छात्र नेताओं को पीटा जिस दौरान एक छात्र के कपड़े फट गए। करीब दो घंटे तक कॉलेज परिसर में अफरातफरी और अराजकता का माहौल बना रहा। स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने छात्र नेताओं पर हल्का बल का प्रयोग किया। छात्र नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा तनाव मंगलवार को खुले टकराव में तब्दील हो गया। हंगामे की सूचना पर भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। उन्होंने कहा कि आज बुधवार से कॉलेज परिसर में पुलिस की टीम नियमित निगरानी करेगी ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि कॉलेज का माहौल बाहरी छात्रों की ओर से खराब किया जा रहा है। उन्होंने अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। भविष्य में इस तरह की घटना होने पर कॉलेज प्रशासन छात्रों की पहचान कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। यह घटना सिर्फ एक कॉलेज की नहीं, बल्कि युवा राजनीति की बिगड़ती दिशा की तस्वीर है।
एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार से छात्रों की सख्त जांच शुरू की जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाने का फैसला किया है। चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट ने बताया कि 32 सदस्यीय प्राध्यापक टीम कॉलेज के विभिन्न स्थानों पर छात्रों की जांच करेगी। इसके साथ ही 1 सितंबर से बिना वैध आईडी कार्ड के किसी भी छात्र को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
मिल थे।


