
हल्द्वानी। कॉलटैक्स क्षेत्र के पास मंगलवार दोपहर एक युवक नहर में जा गिरा। सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका। जानकारी के अनुसार, मूल रूप से कांठ मुरादाबाद निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार उर्फ मोनू बीते कुछ समय से इंद्रानगर, काठगोदाम में अपनी बहन मंजू लता और जीजा प्रदीप के साथ रह रहा था। परिवार के अनुसार, मोनू के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों ने कॉलटैक्स के पास युवक के नहर में गिरने की सूचना पुलिस को दी। मौके से मोनू की चप्पल बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश जारी है।


