
हरिद्वार। मदरसे में पढ़ने गए सात साल के मासूम से मस्जिद के इमाम द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य प्रभावी धाराओं में अभियोग दर्ज कर आरोपी इमाम गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, रुड़की के थाना झबरेड़ा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को थाने पर सूचना दी कि उसका सात वर्षीय पुत्र मदरसे में पढ़ने गया था। आरोप है कि इस दौरान इमाम नासिर पुत्र नसीर निवासी सुल्तानपुर कुन्हारी थाना लक्सर जिला हरिद्वार उसे मस्जिद में पढ़ने के दौरान अपने कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी इमाम को उप निरीक्षक नितिन बिष्ट और मनसा ध्यानी की टीम ने खाताखेड़ी देवपुर सड़क मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।


