
हल्द्वानी। 15 अगस्त जहां पूरे देश में आज़ादी का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं तिकोनिया स्थित वाइन शॉप के आगे खुलेआम शराब की अवैध बिक्री और तस्करी का खेल चलता रहा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी शराब की दुकानों पर बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रही, लेकिन इस मौके का फायदा उठाते हुए तस्कर खुलेआम ग्राहकों को शराब सप्लाई करते दिखे। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस जगह यह सब हो रहा है, वहां से महज 500 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी और लगभग 1 किलोमीटर पर कोतवाली स्थित है। इसके बावजूद तस्करों को किसी का डर नहीं है। हालात यह रहे कि दुकान के आगे धड़ल्ले से शराब की तस्करी होती रही और पुलिस ने मानो आँखों पर पट्टी बाँध रखी हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध शराब और तस्करों के खिलाफ कई अभियान चलाए जाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन उनकी हकीकत जमीनी स्तर पर नज़र नहीं आती। सवाल यह उठ रहा है कि जब पुलिस चौकी और कोतवाली के नज़दीक ही तस्कर इतने बेख़ौफ़ होकर धंधा कर सकते हैं तो अन्य इलाकों का हाल कैसा होगा? स्थानीय लोगों ने नैनीताल पुलिस से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील अवसरों पर सख़्ती बरती जाए और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि कानून व्यवस्था पर आम जनता का भरोसा कायम रहे।


