
हल्द्वानी: भाजपा के फायर ब्रांड और हिंदूवादी नेता विपिन पांडे की पत्नी मीना पांडे ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन कर दिया है। ऐसा तब है जब भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी मंजू गौड़ ने भी नामांकन किया है। मीना पांडे ने बिना किसी शोरशराबे के अपना नामांकन किया है। उन्होंने नामांकन के बाद जीत का दावा किया है। नतीजा चाहें कुछ भी हो लेकिन भाजपा को दूसरी बड़ी बगावत कालाढूंगी विधानसभा सीट में डेढ़ माह में ही देखने को मिल गई है।
भाजपा ने मंजू गौड़ को ब्लॉक प्रमुख के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया था। विपिन पांडे बच्चीनगर से क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी पत्नी मीना पांडे को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाना चाहते थे। जैसे ही मंजू गौड़ के नाम की घोषणा हुई विपिन पांडे ने फेसबुक पर बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिया था। उस समय लगा था कि यह उनका शुरूआती आक्रोश है, बाद में वह मान जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नामांकन के दिन पहले मंजू गौड़ ने रैली निकालकर अपना नामांकन कराया। उनके साथ भाजपा के बड़े नेता दर्जा मंत्री रेनू अधिकारी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शांति भट्ट, कल्पना बोरा, लाखन सिंह निगल्टिया आदि मौजूद थे। नामांकन से पहले सभी ने भाजपा और मंजू गौड़ के समर्थन में नारे लगाए। मंजू गौड़ ने पार्टी का आभार जताया और कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बाद विपिन पांडे अपनी पत्नी मीना पांडे के साथ पहुंचे और मीना ने नामांकन कराया। मीना ने कहा कि उनके पास बहुमत है और वह चुनाव जीतेंगी। नतीजा जो भी हो यह भविष्य बताएगा। उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी का ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए प्रत्याशी को 20 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जरूरत पड़ेगी।


