
रुद्रप्रयाग। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को तीन दिन के लिए रोक दिया है। यह रोक 12 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रभावी रहेगी।प्रशासन के अनुसार, यह निर्णय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस दौरान केदारनाथ की ओर जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि मौसम सामान्य होने के बाद यात्रा पुनः शुरू की जाएगी।जिला प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान की जानकारी लेते रहें और अनावश्यक जोखिम न उठाएं।


