
हल्द्वानी : लंबे समय से बीमार चल रही 54 वर्षीय महिला ने दवा के धोखे में जहर खा लिया। हालत बिगड़ी तो परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक खन्ना फार्म तल्ली हल्द्वानी निवासी ईश्वरी देवी (54 वर्ष) पत्नी जीवन चंद्र जोशी यहां परिवार के साथ रहती थी। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उनका उपचार भी चल रहा था। परिजनों का कहना है कि आमतौर पर ईश्वरी अपने हाथ से ही दवा खाती थीं। बीती 9 अगस्त को भी उन्होंने खुद दवा खाई, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि जहां ईश्वरी की दवाइयां रखी थीं, वहां कई और दवाइयां भी रखी थी। ईश्वरी ने दवा के धोखे में जहरीली दवा खा ली। परिजन उन्हें अस्पताल तो ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उनके शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


