
हल्द्वानी: शहर के नैनीताल रोड क्षेत्र के तुलसी कॉलोनी में बीती रविवार रात पिटबुल ब्रीड के कुत्ते ने अचानक हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। जिसमें एक किशोर के साथ ही एक अन्य व्यक्ति शामिल है। बताया जा रहा है कि पिटबुल स्वामी अक्सर घर से बाहर रहते हैं और घर की सुरक्षा के लिए कुत्ते को गेट पर बांधकर जाते हैं। कुत्ते को घर से बाहर घुमाने के दौरान भी कई बार वह हमलावर हो जाता है। घटना के बाद क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह से मामले की शिकायत की।
जिस पर नगर आयुक्त के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जांच करने पर पता चला कि कुत्ते का पंजीकरण नगर निगम में भी नहीं कराया गया है। साथ ही इसका टीकाकरण भी नहीं कराया गया है। फिलहाल कुत्ते को नगर निगम के एबीसी सेंटर में रेस्क्यू किया गया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सभी शहरवासियों से अपने पशुओं का नगर निगम में पंजीकरण कराने की अपील की है। साथ ही उन्होंने पंजीकरण नहीं कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।


