
हल्द्वानी : बातूमी (जॉर्जिया) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वूशु चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया। अंतरराष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में पहली बार प्रतिभाग कर रहे धान मिल, रामपुर रोड निवासी रोहित यादव ने सांडा इवेंट (फाइटिंग इवेंट) में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, प्रदेश के दो अन्य खिलाड़ियों मौलिकता ने सांडा में रजत पदक और हर्षित शर्मा ने टाउलु इवेंट में दो कांस्य पदक अपने नाम किए। रोहित ने भी अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के लिए गोल्ड लाना सपना था, जिसे उन्होंने मेहनत से पूरा किया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि मेरे कोच, परिवार, और प्रदेश के युवाओं की है।
बीते दिनों देहरादून लौटने पर खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। कोच अंजना रानी सपकाल ने इसे उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि खिलाड़ियों का अनुशासन और समर्पण ही उनकी सफलता की असली कुंजी है। गौरतलब है कि 2 से 6 मई 2025 तक देहरादून में हुए इंडियन टीम ट्रायल्स में उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों ने चयन पाकर भारतीय टीम में स्थान बनाया था। इस मौके पर वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा और सीईओ सुहेल अहमद, लक्ष्मण भट्ट, अंकित बिष्ट , बलवान सिंह , सूरज रावत, नीरज बगड़वाल, हिमांशु, यज्ञेश सपकाल, लवीश कुंवर व आदित्य सिंह आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।


