
हल्द्वानी: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ को कम करने के लिए एक नई राउंड ट्रिप पैकेज योजना की घोषणा की है। यह योजना प्रायोगिक आधार पर लागू की जा रही है और इसका उद्देश्य दोनों दिशाओं में ट्रेनों का संतुलित उपयोग सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत यदि यात्री एक साथ आगे और वापसी यात्रा की बुकिंग करते हैं, तो वापसी टिकट के मूल किराए पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ट्रायल के तौर पर पैकेज की बुकिंग की शुरुआत 14 अगस्त से होगी जबकि यह योजना 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच की जाने वाली यात्राओं और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच की वापसी यात्रा पर लागू होगी। रेलवे से जारी निर्देशों के मुताबिक छूट केवल समान यात्रियों के समूह, समान श्रेणी व स्टेशनों के लिए बुक की गई राउंड ट्रिप पर लागू होगी। आने-जाने के टिकट कन्फर्म होने पर ही योजना मान्य होगी।
वापसी टिकट की बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) लागू नहीं होगी।
साथ ही बुकिंग के बाद टिकट में संशोधन या रिफंड की अनुमति नहीं होगी। फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी विशेष ट्रेनों में योजना लागू रहेगी। टिकट बुकिंग ऑनलाइन या रेलवे काउंटर दोनों माध्यमों से की जा सकती है। रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि इस रियायती योजना के साथ कोई अन्य छूट या वाउचर मान्य नहीं होगा। त्योहारों के समय यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक और किफायती बनाने के उद्देश्य से यह कदम यात्रियों के लिए राहतभरा साबित हो सकता है।


