हल्द्वानी। काठगोदाम के पास गुलाबघाटी में भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा आ गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि मलबा अधिक होने के कारण सड़क को पूरी तरह साफ करने में समय लग रहा है, लेकिन जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण गुलाबघाटी क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


