
हल्द्वानी: गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर 8 से 13 सितंबर तक तलवारबाजी के रोमांच से गूंजेगा। यहां होने जा रही 20वीं कैडेट राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में देशभर से अंडर-17 आयु वर्ग के तलवारबाज अपनी कौशल और दमखम का प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड की ओर से 24 बालक और बालिका खिलाड़ी इस राष्ट्रीय मुकाबले में चुनौती पेश करेंगे। जल्द ही उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची जारी करेगी। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता ने सभी राज्यों को निर्देशित किया है कि खिलाड़ी पंजीकरण प्रक्रिया डीएमएस पोर्टल पर तत्काल शुरू की जाए, ताकि अधिकतम प्रतिभाग सुनिश्चित हो सके। जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के बाद गौलापार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स देशभर के तलवारबाजों के लिए प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है।
यहां खेल विभाग के पास तलवारबाजी के सभी आधुनिक उपकरण मौजूद हैं, जिनका उपयोग चैंपियनशिप में किया जाएगा। फेंसिंग एसोसिएशन ने प्रतियोगिता के लिए बहुउद्देशीय हॉल की बुकिंग भी कर ली है। यह आयोजन न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के उभरते तलवारबाजों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका साबित होगा।


