
हल्द्वानी। महज 49 रुपए की कीमत से शुरू होने वाला पिज्जा एक व्यक्ति को 1 लाख 93 हजार रुपये का पड़ गया। हुआ यूं कि एक व्यक्ति ने पिज्जा ऑर्डर किया और फिर ऑर्डर कैंसिल भी कर दिया। पिज्जा के लिए दी गई रकम वापसी के लिए उसने कस्टमर केयर को फोन किया और कॉल जालसाज को लग गई। उसने पीड़ित को झांसे में लिया और पलभर में खाते से 1.93 लाख रुपए साफ कर दिए। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवलचौड़ बंदोबस्ती महाकालिका विहार कालोनी निवासी भगवान सिंह पुत्र बली सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मदान फार्मा में काम करते हैं, जहां तिकोनिया नवाबी रोड निवासी दिनेश चौहान पुत्र हरीश सिंह चौहान भी काम करता हैं। बीती 15 जुलाई को दिनेश ने ऑन लाइन पिज्जा आर्डर किया था, जिसे थोड़ी देर बाद कैंसिल कर दिया गया। रिफंड पाने के लिए दिनेश ने गूगल पर उस कंपनी का कस्टरमर केयर नम्बर खोजा, जिसके जरिये उसने पिज्जा ऑर्डर किया था। कस्टमर केयर के लिए जिस पर नंबर पर दिनेश ने फोन किया, वो साइबर क्रिमिनल को लग गया।
खुद को कस्टरमर केयर अधिकारी बता कर जालसाज ने वीडियो कॉल कर स्क्रिन शेयर करने, फिर गूगल पे पर बैलेंस चेक करने को कहा। फिर बोला कि आपके गूगल पे पर दिक्कत आ रही है, आप किसी और की यूपीआई आईडी दो। दिनेश ने भगवान सिंह की यूपीआई आईडी दे दी। इसके बाद फिर मोबाइल की स्क्रीन शेयर हुई, फोन पे ओपन पर बैलेंस चेक करने को कहा गया और इसके बाद खाते से 7 बार मे 1,93,000 रुपये कट गए। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में तहरीर मिली थी, जिसे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया है।


