
हल्द्वानी। खेलो इंडिया योजना के तहत 24 अगस्त को हल्द्वानी में वूमेन्स साइकिलिंग लीग का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता केंद्र सरकार के सहयोग से खेल विभाग व उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से कराई जा रही है। यह रोड साइकिलिंग स्पर्धा बालिकाओं के लिए होगी, जिसका आयोजन गौलापार क्षेत्र की सड़क पर किया जाएगा। हालांकि प्रतियोगिता का अंतिम रूट तय नहीं हुआ है, लेकिन एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता देवेश पांडेय ने संभावना जताई कि यह स्पर्धा पूर्व की भांति गौलापार से तीनपानी रोड तक होगी। जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी बालिकाएं मो. नं. 9411133177 पर संपर्क कर पंजीकरण करवा सकती हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से बालिकाओं को खेलों में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विभिन्न खेल लीग्स आयोजित की जा रही हैं, जिनमें यह साइकिलिंग लीग भी शामिल है।


