
हल्द्वानी समाचार। भारी बारिश के चलते नैनीताल मार्ग पर नैनागांव के पास पहाड़ी से भारी मलबा गया, जिससे नैनीताल मार्ग सड़क पूरी तरह बंद हो गया। मार्ग बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप है। मलबा गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन बारिश रुक-रुक कर जारी रहने से राहत कार्यों में बाधा आ रही है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, पर्यटक और स्कूली वाहन आवाजाही करते हैं।


