
रामनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत ने सोमवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं जांची और चिकित्सकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सभी दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मरीजों से बाहर से दवा मंगवाए जाने की शिकायत की है। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी मरीज से बाहर से दवाई न मंगवाई जाए। मरीजों को अस्पताल से ही दवाइयां दी जाएं। उन्होंने पीपीपी मोड के तहत मौजूद अस्पताल में सभी चिकित्सकों को अस्पताल में मौजूद दवाइयों की सूची भी उपलब्ध कराई और निर्देश दिए की सूची में दर्ज दवाई ही मरीज को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्सक द्वारा मरीजों से बाहर से दवा मंगाई गई तो संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिसका पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने मरीज के साथ उचित व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए। पीपीपी मोड के सहायक प्रबंधक तरुण भट्ट ने बताया कि सीएमओ द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलीं।
