हल्द्वानी समाचार

आपका शहर, आपकी खबर, आपकी आवाज़!

जल संस्थान पर 49 करोड़ बकाया वसूली का लक्ष्य, वसूले 31 करोड़-बकाया वसूली के लिए विभाग ने गठित की चार टीमें, मौके पर जाकर कर रहे वसूली

संवाददाता, हल्द्वानी
शहर में इन दिनों जल संस्थान बिलों के बकाया की वसूली के लिए अभियान चला रहा है। विभाग के पास कमर्शियल के साथ ही घरेलू कनेक्शनों के कई बिल बकाया हैं। विभाग पर कुल 49 करोड़ का बकाया था, जिसमें विभाग ने अभी तक 31 करोड़ रुपए के बकाये की वसूली कर ली है। वसूली के लिए टीमें प्रतिदिन लगी हुई हैं। विभाग ने वसूली के लिए चार टीमों का गठन किया है। जिसमें 30 से ज्यादा कर्मचारी लगाए हुए हैं। जिसमें लेखा विभाग से लेकर विभाग के जेई तक मौके पर जाकर वसूली कर रहे हैं।
विभाग की ओर से चार टीमें गठित की गई हैं। जिसमें काठगोदाम, ऊंचापुल, तिकोनिया स्थित ईई और ट्रांसपोर्ट नगर की टीमें शामिल हैं। एक टीम में 5 से 7 कर्मचारी लगाए गए हैं। कुल चार टीमों में 30 से ज्यादा विभागीय कर्मचारियों को वसूली के लिए लगाया गया है। जल संस्थान के ईई आरएस लौशाली ने सभी बकायेदारों से बकाया 31 मार्च से पहले जमा करने की अपील की है। कहा कि इसके बाद बिलों के बकाये का भुगतान नहीं किये जाने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।

इनसेट
शहर में लगाए गए हैं कैंप-
बिजली के बकाये की वसूली के लिए विभाग ने बनभूलपुरा सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में कैंप लगाए हैं। बकायेदार इन कैंपों में जाकर छूट का लाभ लेकर बिजली का बिल जमा कर रहे हैं। साथ ही तिकोनिया स्थित जल संस्थान के कार्यालय में जाकर भी बिल जमा करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। 31 मार्च तक बकाया बिलों में विभाग की तरफ से 100 प्रतिशत तक छूट की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *