Haldwani News: रामपुर रोड टीपी नगर की रहने वाली एक महिला को ठेले वाले से प्रेम करना भारी पड़ गया। महिला का आरोप है कि युवक ने खुद को शादीशुदा बताया था और कहा था कि उसकी पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, और महिला उसके प्रेम जाल में फंस गई।
प्रेमी पर विश्वास करके महिला ने अपनी सात साल की बच्ची, पति और ससुराल को छोड़ दिया। वह अपने साथ दो लाख रुपये नकद और करीब दस लाख रुपये के जेवर भी ले गई थी। युवक ने उसे मुखानी में एक किराये के मकान में रखा, जहां दोनों कुछ समय तक साथ रहे।
कुछ समय बाद बदला युवक का रवैया
शुरुआत में दोनों के बीच सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद युवक ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है।
धोखा देकर पहली पत्नी के पास लौटा प्रेमी
महिला का आरोप है कि युवक उसके सारे पैसे और गहने लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं, वह अपनी पहली पत्नी के पास लौट गया।
पुलिस से न्याय की गुहार
धोखा खाने के बाद महिला कोतवाली पहुंची और पुलिस से आरोपी युवक को पकड़ने की मांग की। उसने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह प्रेमी के झांसे में आ गई और अब उसे न्याय चाहिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




Leave a Reply